जेडीयू नेता प्रशांत किशोर की युवा नेताओं की अहम बैठक | JDU Leader Prashant Kishor calls a meeting

2018-10-22 2

अब बात जेडीयू नेता पीके यानि प्रशांत किशोर की...पार्टी में उपाध्यक्ष का पद संभलाने के बाद आज प्रशांत किशोर ने युवा नेताओं की अहम बैठक बुलाई....प्रशांत किशोर ने सभी जिलों के युवा जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस बैठक में बुलाया गया है.....ये बैठक पटना के 7 सकुर्लर रोड पर हो रही है.....बैठक में शामिल सभी लोगों को अपने मोबाइल बाहर ही रखने को कहा गया.....आपको बता दें कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार थे, प्रशांत हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं

Videos similaires